Maharashtra

नासिक में शिवनेरी किले पर पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला, कई घायल

मुंबई, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नासिक जिले में स्थित शिवनेरी किले पर रविवार को अचानक मधुमक्खियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। इससे कई पर्यटक घायल हो गए और उन्हें जुन्नर ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जुन्नर पुलिस स्टेशन की टीम ने वन विभाग को पर्यटकों की सुरक्षा का इंतजाम करने का निर्देश दिया है।

पुलिस के अनुसार नासिक जिले में शिवनेरी किले पर शनिवार और रविवार को भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। इन पर्यटकों में से किसी ने आज मधुमक्खियों छत्ते में पत्थर मार दिया था, जिससे मधुमक्खियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। इससे कई पर्यटक घायल हो गए हैं। इसमें महिलाएं और युवा पर्यटक तथा बच्चे भी शामिल हैं। पिछले डेढ़ महीने में यह तीसरा हमला है। प्रशासन ने पर्यटकों से अधिक सावधान रहने, शांति बनाए रखने तथा किले के उन क्षेत्रों में न जाने की अपील की है, जहां मधुमक्खियां मौजूद रहती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top