Maharashtra

बीड हत्याकांड की जांच ‘एसआईटी’ से करवाई जाएगी : देवेंद्र फड़णवीस

बीड हत्याकांड की जांच 'एसआईटी' से करवाई जाएगी: देवेंद्र फड़णवीस

मुंबई, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले की जांच विशेष जांच टीम (एसआईटी) से करवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री फड़णवीस ने सोमवार को नागपुर में विधानपरिषद में बताया कि इस मामले में हम किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेंगे। बीड के पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत महाजन को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है और एक पुलिस सब इंपेक्टर को निलंबित किया गया है। इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है।

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने बीड़ जिले के मस्सागांव के सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और हत्या का मुद्दा उठाया था। दानवे ने सभागृह को बताया कि देशमुख के अपहरण और हत्या से बीड़ में तनाव फैल गया है। उन्होंने इस मामले की गहन छानबीन की मांग की। कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने कहा कि इस मामले में पुलिस की छानबीन संतोषजनक नहीं है। मामले की छानबीन एसआईटी गठित कर की जानी चाहिए।

——————————————————-

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top