नाहन, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के कोलर ग्राम स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में माता सरस्वती का स्थान लंबे समय से खराब हालत में था, जिसे अब जन सहभागिता से सुंदर रूप में जीर्णोद्धार किया गया है।
स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा आमजन को जीर्णोद्धार कार्य के बारे में अवगत कराया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर इस स्थान को पुनः विकसित किया। आज बीस सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य सोहन राजपूत ने इस स्थान का विधिवत लोकार्पण किया।
लोकार्पण समारोह के दौरान विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण लोगों ने भाग लिया। सोहन राजपूत ने कहा कि आज से उन्होंने इस स्कूल को गॉड ले लिया है और इसकी अन्य समस्याओं का जल्द निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लंबे समय से यह स्थान खराब पड़ा था, लेकिन अब जन सहयोग से इसे सुगठित किया गया है। सभी लोगों ने इसमें अपना आर्थिक सहयोग दिया है। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से शिक्षा ग्रहण करने और नशे से दूर रहने की अपील भी की।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर