
कठुआ 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला विकास आयुक्त कठुआ डा. राकेश मिन्हास के निर्देशानुसार व जिला चिकित्सा अधिकारी डा. विजय रैना के मार्गदर्शन में कठुआ शहर व आसपास के गाँवों में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए प्रतिदिन आयुष्मान (वय वंदना) पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को मठ मन्दिर पारलीवंड कठुआ में जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयुष्मान योजना का कार्यभार संभाल रहीं तान्या वर्मा, वय वंदना कठुआ शहर प्रभारी डा. गुरू शर्मा द्वारा आशा वर्कर सुदेश कुमारी व समाजसेवक रवि शर्मा व बोब्बी मन्हास व स्थानीय युवाओं के सहयोग से आयुष्मान पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र नाग नगर कठुआ में सेवाएँ प्रदान कर रही तनु राजपूत ने उपस्थित लोगों को आभा कार्ड बनाकर कार्ड के लाभ के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर डा. गुरू ने बताया कि इन शिविरों का आयोजन हर व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत करना है ताकि वह इसके माध्यम से निशुल्क चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सके। डा. गुरु ने कहा कि जिला चिकित्सा अधिकारी डा. विजय रैना के नेतृत्व में जिला भर में हर दिन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिन लोगों ने अभी तक अपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं, वह भी इन शिविरों का लाभ उठा सकते हैं। वहीं आयुष्मान पंजीकरण शिविर की तिथि के बारे में जानकारी आशा वर्कर से ले सकते हैं। आगामी रविवार 09 फरवरी को आयुष्मान पंजीकरण शिविर (वय वंदना) 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों व आम लोगों के लिए सत सरोवर मन्दिर कृष्णा कालोनी, शिव मंदिर शिवा नगर कठुआ व वार्ड न 1 कठुआ में आयोजित किए जाएँगे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
