Haryana

शिक्षित बनो, संगठित रहो के संदेश के साथ,गोहाना में अंबेडकर संगोष्ठी का आयोजन

सोनीपत: गुरु         रविदास छात्रावास में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में एक भव्य संगोष्ठी         सभा का आयोजन

सोनीपत, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला गोहाना इकाई ने शुक्रवार

को गुरु रविदास छात्रावास में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में एक भव्य

संगोष्ठी सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके सामाजिक

समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। सभा की अध्यक्षता जिला गोहाना

भाजपा अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने की, जिन्होंने डॉ. अंबेडकर के नारे शिक्षित बनो, संगठित

रहो, संघर्ष करो को जीवन का मूलमंत्र बताया।

बतौर मुख्य अतिथि विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर

राष्ट्र का गौरव थे, जिन्होंने संविधान के माध्यम से समानता का मार्ग प्रशस्त किया।

उनका जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। विशिष्ट अतिथि जसबीर दोदवा ने अंबेडकर के शिक्षा

और संगठन पर बल देने वाले विचारों को याद किया। पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना ने कहा

कि डॉ. अंबेडकर ने समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने का अभूतपूर्व कार्य

किया। बरोदा हलके के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान ने उनके संघर्षमय जीवन को युवाओं

के लिए अनुकरणीय बताया।

कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र चिड़ाना के नेतृत्व में आयोजित

इस सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर भले राम नरवाल, डॉ. धर्मवीर नांदल, परमबीर सैनी, रीना शर्मा, प्रवीण कश्यप,

रमेश कश्यप, संतराम बाल्मिकी, डॉ. राममेहर राठी, जितेन्द्र शर्मा, भूपेंद्र मोर, विजय

पंचाल, नरेश देवी, सतीश उरलाना, प्रदीप बड़वासनी, नरेंद्र जांगड़ा, अशोक सैन आदि अनेक

कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा में अंबेडकर के विचारों को अपनाकर समाज में समानता और

शिक्षा के प्रसार पर जोर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top