Haryana

सरपंचों की शिकायत के बाद शाहबाद के बीडीपीओ निलंबित

चंडीगढ़, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शाहाबाद हलके के सरपंचों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शाहबाद के बीडीपीओ नरेंद्र ढुल को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में बुधवार को विकास एवं पंचायत विभाग ने मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद नरेंद्र ढुल को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

दरअसल, शाहाबाद के गांव यारा की महिला सरपंच के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में यह कार्रवाई हुई है। हलके के और भी कई सरपंचों ने बीडीपीओ की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। मंगलवार को ही सरपंचों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने बीडीपीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। साथ ही, बीडीपीओ नरेंद्र ढुल द्वारा महिला सरपंच के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले से भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया था। मुख्यमंत्री ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल को कार्रवाई करने को कहा। डॉ. अमित अग्रवाल के आदेशों के बाद विभाग ने नरेंद्र ढुल को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान नरेंद्र ढुल को मुख्यालय में रिपोर्ट करनी होगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top