Chhattisgarh

बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया का रायपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया का रायपुर एयरपाेर्ट पर स्वागत करते हुए

रायपुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मुंबई में 12 जनवरी को हुई बैठक में प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। प्रभतेज सिंह भाटिया निर्विरोध रूप से इस पद के लिए चुने गए हैं। भाटिया के कोषाध्यक्ष बनने के बाद साेमवार काे प्रथम बार छत्तीसगढ़ आगमन पर रायपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। d

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पदाधिकारीगण एवं सभी सदस्य सहित प्रदेश के कई खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों ने उनका स्वागत किया। ऐसे पहली बार है जब छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का (सीएससीएस) का कोई प्रतिनिधि बीसीसीआई में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाएगा।

साल 1991 में रायपुर में जन्मे प्रभतेज सिंह भाटिया राज्य के दिग्गज उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। दोनों में ही क्रिकेट के प्रति काफी जूनून है, यही वजह है कि उन्होंने राज्य क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के अध्यक्ष रह चुके हैं। प्रभतेज ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की। इसके बाद यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया है।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top