Sports

बीसीसीआई ने सैयद आबिद अली के निधन पर शोक जताया

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली

नई दिल्ली, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सैयद आबिद अली का 12 मार्च 2025 को निधन हो गया था। 1960 और 70 के दशक में भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आबिद अली अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध थे।

उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले। खासकर 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में उनका योगदान बेहद अहम रहा। उनकी शानदार फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने टीम को कई मौकों पर मजबूती प्रदान की। उनका जुझारू स्वभाव और क्रिकेट के प्रति समर्पण उन्हें भारतीय क्रिकेट जगत में एक सम्मानित व्यक्तित्व बनाता है।

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, “श्री सैयद आबिद अली एक सच्चे ऑलराउंडर थे, जिन्होंने खेल की भावना को पूरी तरह आत्मसात किया। 1970 के दशक में भारत की ऐतिहासिक जीत में उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा। उनका समर्पण और बहुआयामी खेल उन्हें विशेष बनाता था। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।”

बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “श्री सैयद आबिद अली की ऑलराउंड प्रतिभा और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा सराहा जाएगा। वह खेल के सच्चे सज्जन थे। हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।”

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top