Delhi

अपहरण के दावे के दो घंटे बाद वापस लौटे बवाना के पार्षद रामचंद्र

नई दिल्ली, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के बवाना से पार्षद रामचंद्र का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पार्षद रामचंद्र के बेटे आकाश ने एक वीडियो जारी कर अपहरण करने का दावा किया। आकाश ने आरोप लागाया है कि भाजपा पार्षद ने उनके पिता को फोन कर घर से बाहर बुलाया। इसके बाद कुछ लोग उन्हें कार में बिठाकर लेकर चले गए। हालांकि, वीडियो जारी करने के दो घंटे बाद रामचंद्र वापस घर लौट आए और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया।

पार्षद ने वीडियो जारी कर कहा, मुझे कॉल करके बुलाया गया। जब मैं घर से निकला तो कुछ लोगों ने जबरन गाड़ी में बैठा लिया और सीधे भाजपा कार्यालय लेकर गए। वहां पर मुझे सीबीआई और ईडी की धमकी दी गई। बेटे ने पुलिस के 100 नंबर पर कॉल किया और पार्टी के नेताओं ने पुलिस अफसरों से बात की उसके बाद मुझे गाड़ी से वापस घर भेज दिया गया।

उल्लेखानीय है कि हाल में आम आदमी पार्टी से पार्षद रामचंद्र भाजपा में शामिल हुए थे। उसके बाद वह वापस आम आदमी पार्टी में आ गए थे। आम आदमी पार्टी को वरिष्ठ नेताओं ने पार्षद के बेटे आकाश का वीडियो साझा कर भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर आकाश का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ”देश की राजधानी में भाजपा की खुलेआम गुंडागर्दी, पार्षद रामचंद्र को धमका कर उनका अपहरण कर लिया गया है। उनको ईडी, सीबीआई लगाकर बदनाम करने की धमकी दी गई है।

वहीं इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा यह क्या चल रहा है। भाजपा ने पार्षद रामचंद्र को ईडी और सीबीआई की धमकी दी। जब वह नहीं माने तो भाजपा के गुंडे उनको गाड़ी में उठाकर ले गए। इसी क्रम में आआपा के वरिष्ठ नेता और विधायक दिलीप पांडेय ने पार्षद रामचंद्र के अपहरण का आरोप लगाते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। हमारी पार्टी से पार्षद रामचंद्र को अगवा कर लिया गया। सोशल मीडिया पर विरोध हुआ, हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर विरोध किया और पुलिस के आला अधिकारियों से बात की तो 2 घंटे बाद रामचंद्र को छोड़ दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top