Chhattisgarh

बस्तर सांसद ने किरंदुल बाढ़-आपदा प्रभाविताें का जाना हाल

mahesh kasyap

दंतेवाड़ा, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के किरंदुल क्षेत्र में आई बाढ़ के रूप में आपदा के बाद आज शनिवार काे बस्तर सांसद महेश कश्यप प्रभावित इलाकाें तथा प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए किरंदुल पहुंचे। इस दाैरान सांसद महेश कश्यप के साथ दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी भी माैजूद रहे। उन्हाेने पीड़ित परिवारों तक पहुंचकर उनके समस्या के बारे में जाना तथा उन्हें तत्काल राहत प्रदान करने के लिए प्रशासन एवं एनएमडीसी प्रबंधन को निर्देशित किया।

सांसद महेश कश्यप ने अधिकारियों को पीड़ितों की समस्यायों का जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु कहा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को आपदा से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करने हेतु आग्रह किया । सांसद महेश कश्यप ने कहा कि केंद्रीय खान मंत्री जी किशन रेड्डी से भेंट कर किरंदुल वासियों की समस्या से अवगत करवाया गया है। हमारी सरकार पीड़ितों को यथासंभव मदद करने हेतु संकल्पित है। केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया है और राहत कार्य जारी है।जो भी कुछ समस्या है उसका जल्द ही निराकरण किया जायेगा। इस हेतु प्रशाशन तथा एनएमडीसी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top