Chhattisgarh

बस्तर सांसद ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का किया शुभारंभ

swchata pakhwada

सांसद, महापौर, कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने शहीद पार्क परिसर में झाड़ू लगाकर की सफाई जगदलपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आज मंगलवार काे जगदलपुर शहर के शहीद पार्क परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और शहीद पार्क परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सफीरा साहू, पार्षदगण, कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, आयुक्त नगर निगम हरेश मंडावी और गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण, युवोदय की टीम, नगर निगम के टीम, पत्रकारगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों ने पार्क में सफाई अभियान में शामिल हाेकर सहभागिता निभाई।

जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए सांसद श्री कश्यप ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का जरुरी हिस्सा है, हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए। शहरों, गांवों एवं प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता को सामाजिक आंदोलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जगदलपुर विधायक किरणदेव को आज उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामना दीं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को विश्वकर्मा जयंती की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा में शहर के नागरिक अपने घरों के आसपास साफ- सफाई रखें। साथ ही जागरूकता के माध्यम से जगदलपुर शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।

ज्ञात हो कि 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर आज से राज्य के सभी 184 नगरीय निकायों में विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top