Uttrakhand

हरिद्वार के रोशनाबाद में हुआ बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण

उद्घाटन करते हुए

हरिद्वार, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर देने के लिए हरिद्वार के रोशनाबाद में बनने जा रहे बास्केटबॉल कोर्ट का खेल मंत्री रेखा आर्या ने लोकार्पण किया। इस मौके पर बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से सीएम धामी का आभार जताया गया।

बता दें कि जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के आग्रह पर उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन ने सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जिले में इन डोर और आउटडोर बास्केटबॉल कोर्ट बनाने का आग्रह किया था। जिस पर सीएम धामी की घोषणा के बाद आज लगभग 1 वर्ष बाद कोर्ट का लोकार्पण कर दिया गया है।

इस दौरान उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद एवं उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह एक अच्छा और ठोस प्लेटफार्म इस कोर्ट के माध्यम से खिलाडि़यों को मिलेगा। जिससे हमारे खिलाड़ी लगातार प्रदेश और देश के स्तर पर अपना राम रोशन कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भी उत्तराखंड बास्केटबॉल के खिलाड़ी अपना परचम लहराएंगे।

इस दौरान भाजपा खेल को प्रकोष्ठ के जिला संयोजक योगेश शर्मा, आलोक चौधरी, अविनाश झा, इंद्रेश गौड़, वैभव चौधरी, लक्ष्य शर्मा, आकांक्षा शर्मा व मनोरम शर्मा आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top