
गुवाहाटी, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । बशिष्ठ पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात गुवाहाटी के भेटापारा इलाके में सुरभि सोनोवाल नामक महिला के घर चोरी की घटना हुई थी।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद बाक्सा जिले के सद्दाम अली और बंगाईगांव के नुरुल अमिन को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से सोने के आभूषण, पांच मोबाइल फोन, नकदी और चोरी में इस्तेमाल किए गए कुछ सामान बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार चोरों ने स्वीकार किया है कि वे बुधवार तड़के बनगांव में हुई एक और चोरी की घटना में भी शामिल थे। हालांकि, बनगांव से चोरी किए गए सामान अब तक बरामद नहीं हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
