
गुवाहाटी, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की बशिष्ठ थाना पुलिस ने दो आदतन झपटमारों किशोर मेधी उर्फ चिंटू (46) और आमिर अली (37) को गिरफ्तार किया है। असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त स्कूटी (एएस- 01एफएन- 9641) भी जब्त कर ली है।
पूछताछ के दौरान दोनों ने गुवाहाटी शहर में कई स्नैचिंग घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की। उन्होंने बताया कि छीनी गई सोने की चेन जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) निवासी दीपांकर कर्मकार उर्फ बाबू (42) को सौंपी जाती थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
