Uttar Pradesh

एनसीसी कैडेटों को बुनियादी जीवन समर्थन प्रशिक्षण जरुरी : लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. संदीप पैमोडे

जीवन रक्षक कौशल पर कैडेटो में जागरूकता व शिक्षा को बढ़ावा देना ही व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य

कानपुर,12 फरवरी (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बुधवार को एनसीसी कैडेटों के लिए स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में एक व्याख्यान आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. संदीप पैमोडे ने बेसिक लाइफ सपोर्ट पर अपने विचार व्यक्त किये।

उन्होंने बताया कि कैडेटों द्वारा भाग लिए गए सत्र का उद्देश्य प्रतिभागियों को चिकित्सा आपात स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक कौशल के बारे में शिक्षित करना था। सीपीआर प्रदर्शन करने, स्वचालित बाहरी डिफिब्रिलेटर का उपयोग करने और दम घुटने की घटनाओं के प्रबंधन के लिए मूल्यवान अंतर्दृष्टि साझा की और तकनीकों का प्रदर्शन भी किया।

साथ ही संवादत्मक सत्र में प्रतिभागियों को प्रश्न पूछने और व्यवहारिक अभ्यास में संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

डॉ. पैमोडे ने आपातकालीन स्थिति के दौरान जीवन बचाने में बुनियादी जीवन समर्थन प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। जिसका मुख्य उद्देश्य महत्वपूर्ण जीवन-रक्षक कौशल पर कैडेटों में जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देना है।

व्याख्यान का आयोजन सीएसजेएमयू के एनसीसी ऑफिसर 03 यूपी एयर स्क्वाड्रन डॉ. अंकित त्रिवेदी द्वारा किया गया था। साथ ही व्याख्यान में अंडर ऑफिसर ने भी भाग लिया था। इस मौके पर सीडीटी शैलेन्द्र सिंह, सीपीएल रघुवेंद्र सिंह, सीडीटी अनुज चतुर्वेदी, सीडीटी विनय सिंह, सीडीटी तनुज, सीडीटी योगिता, सीडीटी शौर्य भारद्वाज, सीडीटी प्राची सिंह और सीडीटी सौम्या सोनी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top