नई दिल्ली, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट के पास स्थित उड़ान भवन के बेसमेंट के बैटरीरूम में बुधवार को आग लग गई। यह परिसर मुख्य रूप से नागरिक उड्डयन मंत्रालय के कार्यालयों का स्थान है। हालांकि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की पांच गाड़ियों को भेजा गया था। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी होगी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के अनुसार उद्दान भवन के बेसमेंट में आग लगने की जानकारी दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर मिली। सूचना मिलते ही मौक पर दमकल की टीम पहुंची तो पता चला कि बेसमेंट स्थित बैटरीरूम में आग लगी है। इसके बाद फायरकर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया और करीब चार बजकर 55 मिनट पर इसपर पूरी तरह से काबू पा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी