Haryana

हिसार : बनभौरी में प्रवासी मजदूरों पर बर्बरता के आरोपी बसाऊ ने हाईकोर्ट में लगाई जमानत याचिका

याचिका पर 17 को होगी सुनवाई, हिसार में खारिज हो गई थी याचिका

हिसार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । बरवाला थाना क्षेत्र के गांव बनभौरी में नवरात्र

मेले में प्रवासी 11 मजदूरों को बंधक बनाकर मारपीट और पैसे वसूलने के गंभीर मामले में

नामजद आरोपी बसाऊ ने शनिवार काे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। इस पर

सोमवार को सुनवाई होगी। आरोपी बसाऊ पिछले चार महीने से हिसार सेंट्रल जेल में बंद है।

इससे पहले आरोपी बसाऊ की छह नवंबर 2024 को हिसार में डाक्टर गगनदीप मित्तल एएसजे की

कोर्ट से जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।

इस मामले में 10 अक्टूबर 2024 को बरवाला थाना में दर्ज केस में पांच नामजद

सहित कुल 15 आरोपियों पर प्रवासी मजदूरों को बंधक बनाकर बर्बरता करने एवं अवैध रूप

से पैसे वसूलने के आरोप लगे थे। वर्तमान में वीर सिंह चहल, ठेकेदार सतीश, सेवा सिंह,

बसाऊ और सतबीर हिसार सेंट्रल जेल में बंद हैं जबकि अमन, राजेंद्र और अन्य आठ आरोपियों

की गिरफ्तारी अभी बाकी है। जेल में बंद सभी आरोपियों की सेशन कोर्ट हिसार से जमानत

याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं। इस मामले में भीम आर्मी हिसार प्रवासी मजदूरों के समर्थन

में खड़ी हुई थी और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

जिला प्रशासन ने इस केस को चिन्हित अपराध की श्रेणी में रखा है। प्रवासी मजदूरों

की ओर से सेशन कोर्ट हिसार में एडवोकेट बजरंग इंदल पैरवी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है

की बनभौरी मामले के आरोपियों ने प्रवासी मजदूरों पर समझौते का दबाव बनाने के लिए बरवाला

थाने की एक महिला पुलिसकर्मी से क्रॉस केस दर्ज करवा दिया था जो बाद में पुलिस जांच

में झूठा पाया गया था।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top