Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव 

लखनऊ में बसंत पंचमी मनाया गया

लखनऊ, 03 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। बसंत पंचमी के अवसर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र—छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

प्रदेश की राजधानी में लखनऊ विश्वविद्यालय के संकायों एवं छात्रावासों में छात्र छात्राओं ने बसंत पंचमी पर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर भी लगाया। लखनऊ वि​श्वविद्यालय की तरह ही किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में भी धूमधाम से उत्सव मनाया गया। इसी तरह गाजियाबाद में शास्त्री नगर स्थित महिंद्रा एंक्लेव के होली पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। कानपुर में छत्रपति शाहू महाराज विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।

वाराणसी में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बसंत पंचमी पर शिक्षार्थियों ने सुंदर आकर्षित वस्त्रों को पहनकर मां सरस्वती की वंदना कर पूजन किया। इसके बाद प्रसाद का वितरण भी किया। गोरखपुर में दीनदयाल विश्वविद्यालय और छोटे बड़े कोचिंग संस्थानों में मां सरस्वती का चित्र लगाकर पूजा किया गया। अध्यापकों ने छात्र छात्राओं को बसंत पंचमी का महत्व स्मरण कराकर प्रसाद खिलाया।

बसंत पंचमी पर मथुरा वृंदावन क्षेत्र में होली का डांडा गाड़ा गया और चालीस दिनों के फाग महोत्सव को आरम्भ कर दिया गया। बरसाना क्षेत्र में राधारानी के चरणों में गुलाल चढ़ाया गया तो वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी फेंटा बांधकर अबीर-गुलाल की होली खेली गयी।

शाहजहांपुर में बसंत पंचमी के अवसर पर बीएसए कार्यालय में पहले मां सरस्वती की पूजा की गयी और इसके बाद सात सौ के करीब कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को ट्रैक सूट का वितरण किया गया। आगरा में श्री मन मस्त सत्संग मंडल के सदस्यों ने आवास विकास क्षेत्र में मां सरस्वती मंदिर से शोभा यात्रा निकाली।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top