Jharkhand

स्वर्णरेखा महिला समिति द्वारा आयोजित हुआ बसंत मेला उत्सव

कार्यक्रम में शामिल अतिथि और महिलाएं
कार्यक्रम में शामिल पीवीयूएनएल के अधिकारी

रामगढ़, 1 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पीवीयूएन टाउनशिप, पतरातू में शनिवार की शाम स्वर्णरेखा महिला समिति की ओर से बसंत मेला का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में गौतम देब (आरईडी हाइड्रो/ ईडी पीएम) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जबकि बिपाशा देब, संयुक्‍त महिला समिति की वरिष्ठ सदस्य एवं नॉर्थ कर्णपुरा लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।

पीवीयूएन के सीईओ आर.के. सिंह और रीता सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मेले का शुभारंभ गौतम देब ने केक काटने कर किया। इस वर्ष मेले की थीम एकता में विविधता खी गई थी जो भारतीय संस्कृति की समृद्धि और एकजुटता को दर्शाती है। मेले में 25 स्टाल लगाए गए, जिनमें खाद्य पदार्थों, कला, हस्तशिल्प और खरीदारी की रंग-बिरंगी दुकानों ने सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ऑर्केस्ट्रा और लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बसंत मेला न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि इसने सांस्कृतिक एकता, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक सौहार्द का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top