शोणितपुर (असम), 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । झुंड के झुंड प्रवासी पक्षियों के कोलाहल से इन दिनों शोणितपुर जिले में स्थित बरसला बील (झील) गुंजायमान है। प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी से बरसला बील को एक अनूठा आयाम मिला है। ओरांग नेशनल पार्क से सटे बरसला इलाके में स्थित बरसला बील इन दिनों लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। शोणितपुर का बरसला बील देशी और विदेशी पक्षियों के लिए एक अनूठी शरणस्थली बन गयी है।
राज्य के अन्य हिस्सों की तरह, बरसला बील में सर्दियों में प्रवासी पक्षियों की आमद देखी जाती है। झुंड के झुंड पक्षियों को बील विचरते देख स्थानीय लोग रोमांचित हो रहे हैं। प्रवासी पक्षियों को पानी में जलक्रीड़ा करते देख लोग बरबस ही आकर्षित हो रहे हैं।
प्रवासी पक्षियों के झुंड को कोई नुकसान न होने के कारण वर्षों से प्रवासी पक्षी इस तरह से बील में आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने अफसोस जताया कि सरकार ने अभी तक बिल के संरक्षण को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश