जयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।जयपुर। प्रदेश में सर्दी नवम्बर में जोर पकड़ेगी। वर्तमान में प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। रविवार को प्रदेश के दो शहरों का पारा 40 पार तो दो शहरों का पारा 40 के नजदीक पहुंच गया। वहीं प्रदेश के 15 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया। रविवार को 40.2 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 25.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। इसके अलावा बीकानेर का पारा भी 40 दर्ज किया गया। 15.3 डिग्री के साथ सिरोही की रात सबसे सर्द रही।
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी, सीकर, चित्तौड़गढ़, डबोक, चूरू, धौलपुर, बारां, संगरिया, सिरोही, फतेहपुर, करौली और माउंट आबू का रात का पारा 20 से नीचे रहा। रविवार को दिनभर चटक धूप देखने को मिली। इससे जैसलमेर सहित कुछ अन्य शहरों का पारा 40 डिग्री के नजदीक दर्ज किया गया।
जयपुर में रविवार को चटक धूप देखने को मिली। हालांकि जयपुर के दिन के पारे में गिरावट दर्ज की गई वहीं रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के पारे में 0.5 डिग्री की गिरावट तो वहीं रात के पारे में 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। दीपावली के बाद जयपुर के पारे में गिरावट देखी जा सकती है। फिलहाल तो कुछ दिन पारे में उतार-चढाव वाले रहने की संभावना है।
दीपावली से पहले ही जयपुर की आबोहवा बिगड़ने लगी है। रविवार को जयपुर का एक्यूआई 250 पार दर्ज किया गया। दीपावली के त्यौहार पर जयपुर में पॉल्यूशन की मात्रा और बढ़ने की संभावना है। खराब एक्यूआई के चलते अस्थमा और सांस के मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वर्तमान आबोहवा आमजन को बीमार कर सकती है। ऐसे में उसे मास्क का उपयोग करना चाहिए ताकि खराब हवा के चलते बीमारी से बचा जा सके। सबसे ज्यादा एक्यूआई मुरलीपुरा की दर्ज की गई। मुरलीपुरा में 260, रीको सीतापुरा में 252, मानसरोवर में 228, शास्त्रीनगर 192, पुलिस कमिश्नरेट पर 189 और आदर्शनगर में 136 एक्यूआई दर्ज किया गया। खराब आबोहवा के चलते आमजन को सांस लेने में परेशानी से जूझना पड़ रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश