
जयपुर, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । 56 साल में पहली बार बाड़मेर का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया। बाड़मेर में अप्रेल के प्रथम सप्ताह में रिकॉर्ड तोड़ तापमान दर्ज हुआ है, जो कि औसत से 6.8 डिग्री ऊपर है। इससे पूर्व अप्रेल के प्रथम सप्ताह में 45.2 डिग्री, 3 अप्रेल 1998 में दर्ज किया गया था। 1969 के बाद से बाड़मेर में अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री (सामान्य से +6.8 डिग्री अधिक) दर्ज किया गया।
रविवार को प्रदेश के 22 शहरों का दिन का पारा 40 पार पहुंच गया। वहीं दो शहरों का पारा 45 डिग्री के पार रहा। वहीं प्रदेश के रविवार को बाड़मेर शहर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 45.6 और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के 12 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। आगामी तीन दिन प्रदेश के पांच संभागों में पारा और बढ़ेगा। तीन दिन बाद प्रदेश में नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे आंधी-बारिश की संभावना है। आंधी बारिश से आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
