RAJASTHAN

बाड़मेर, जैसलमेर और जालौर का पारा 40 पार, बाड़मेर @41.6

मौसम

जयपुर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 25-26 मार्च को पश्चिम राजस्थान में बादल छाए रहने और हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि इस बीच प्रदेश के कई शहर तेज गर्मी से तपने लगे है। प्रदेश के तीन शहरों का पारा 40 पार पहुंच गया तो वहीं 25 शहरों का दिन का पारा 35 पार दर्ज किया गया। 41.6 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 25.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। बाड़मेर के अलावा जैसलमेर और जालौर का दिन का पारा 40 पार दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिर से हिटवेव चलने लगी है। बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में अभी से गर्मी परेशान करने लगी है। प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 25-26 मार्च को कुछ इलाकों में मामूली बारिश होने की सम्भावना है। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। हालांकि, एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 25-26 मार्च को पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 20-30 किलाेमीटर प्रतिघंटे से चलने तथा आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है।आगामी 48 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने तत्पश्चात उत्तरी हवाओं के प्रभाव से 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, बारां, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, फतेहपुर, करौली, दौसा, लूणकरणसर, झुंझुनूं और पाली का दिन का पारा 35 पार दर्ज किया गया। फलौदी के अलावा बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर का रात का पारा 20 पार दर्ज किया गया।

जयपुर में बढ़ी गर्मी

सोमवार को जयपुर के पारे में उछाल देखने को मिला है। इससे लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। लोग खड़े रहने के लिए पेड़ की छांव तलाशते नजर आने लगे है। जयपुर के दिन के पारे में 1.8 और रात के पारे में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जयपुर का अधिकतम तापमान 36.9 और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री दर्ज किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top