Uttar Pradesh

बरेका के संदीप उत्तर प्रदेश अंडर-23 बास्केटबॉल टीम के कोच बने

संदीप यादव

वाराणसी, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ ने बरेका में मुख्य कार्यालय अधीक्षक पद पर कार्यरत संदीप यादव को प्रदेश पुरुष एवं महिला अंडर-23 बास्केटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया है। यह टीमें आगामी प्रथम अंडर-23 नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप (पुरुष एवं महिला) में भाग लेंगी, जो आगामी 18 से 24 मार्च 2025 तक गुवाहाटी, असम में आयोजित की जाएगी। बुधवार को यह जानकारी बरेका के जनसम्पर्क अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि चैम्पियनशिप से पूर्व 15 मार्च 2025 तक गाज़ियाबाद स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल में प्री-नेशनल कोचिंग कैंप आयोजित किया जायेगा।

बास्केटबॉल संघ के महासचिव वीरेंद्र विक्रम सिंह ने संदीप यादव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संदीप के नेतृत्व में टीम को बेहतरीन मार्गदर्शन मिलेगा। उनके अनुभव और प्रशिक्षण से खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। संदीप यादव के कोच बनने पर बरेका खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में भी उत्साह है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top