CRIME

बरेली : धोखाधड़ी करने वाला ठग बाबा  गिरफ्तार, 7 लाख रुपये के सोने के जेवरात बरामद

7 लाख रुपये के सोने के जेवरात की बरामदगी
धोखाधड़ी करने वाले ठग बाबा की गिरफ्तारी, 7 लाख रुपये के सोने के जेवरात की बरामदगी

बरेली, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बरेली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए धोखाधड़ी के आरोपी ठग बाबा को गिरफ्तार किया और करीब 7 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात बरामद किए। इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी ने वादी और उनके परिवार के सदस्यों को मृत्यु का भय दिखाकर पूजा करने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनके सोने के जेवरात चुरा लिए थे।

04 जनवरी 2025 को वादी शोभित शंखधार निवासी ग्राम नरियावल, थाना बिथरी चैनपुर ने थाना में तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि आरोपी व्यक्तियों ने उनकी माता, पत्नी और भाभी को धोखा देकर उनके सोने के जेवरात ले लिए। आरोपियों ने वादी और उसके परिवार के अन्य सदस्य की मृत्यु का भय दिखाकर पूजा के नाम पर यह ठगी की। इस पर थाना बिथरी चैनपुर में मु0अ0सं0-014/25 धारा 318(3)/316(3)/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

थाना बिथरी चैनपुर की पुलिस टीम ने मामले की त्वरित जांच करते हुए आरोपी विनय कुमार को गिरफ्तार किया, जो हरदोई जनपद का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 73.8 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए, जिसमें 3 पीली धातु की चैन, 5 अंगूठी और 2 कंगन शामिल थे। ये जेवरात मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड, हरदोई में गिरवी रखकर आरोपी ने लगभग 3 लाख रुपये का कर्ज लिया था।

गिरफ्तार अभियुक्त

विनय कुमार पुत्र हरिशंकर तिवारी, निवासी डल्ला सिंह पेट्रोल पम्प के पास, सरोजनी नगर, थाना कोतवाली देहात, जनपद हरदोई (उम्र 50 वर्ष)।

पुलिस टीम की सफलता:

इस मामले में बरेली पुलिस की तत्परता और मेहनत के परिणामस्वरूप अभियुक्त की गिरफ्तारी और माल की बरामदगी हुई। पुलिस टीम के सदस्य, प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार, उ0नि0 रणधीर सिंह, उ0नि0 विजयपाल सिंह और का0 अंकित कुमार की कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की गई।

पुलिस कार्यवाही:

अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top