श्रीनगर, 2 मार्च (Udaipur Kiran) ।डिजिटल पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुलिस स्टेशन पट्टन ने व्हाट्सएप के जरिए दर्ज की गई शिकायत के बाद अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक प्राथमिकी ई-एफआईआर दर्ज की है एक पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।
शिकायत बेमिना श्रीनगर (नाम गुप्त रखा गया) निवासी द्वारा दर्ज कराई गई थी जो बागवानी विभाग में एक सरकारी कर्मचारी है। शिकायत शकील-उर-रहमान के खिलाफ है जो उसी विभाग में एक सरकारी कर्मचारी है।
शिकायतकर्ता ने व्यक्ति पर यौन उत्पीड़न, बलात्कार का प्रयास और आपराधिक धमकी का आरोप लगाया है।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और थाना पट्टन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत केस एफआईआर संख्या 30/2025 के तहत ई-एफआईआर दर्ज की। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
