CRIME

बाराबंकी पुलिस ने तीन महिला तस्करों को  किया गिरफ्तार, 75 लाख का स्मैक  बरामद 

Photo

बाराबंकी, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घर की खिड़की से नसे का अवैध कारोबार करने वाली तीन महिला तस्करों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया हैं। उनके पास से 75 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक बरामद हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर को थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम ने मादक पदाथों की तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला कोटवा सड़क निवासी मीना, रोशनी और कुमारी शिवानी के पास से 750 ग्राम अवैध स्मैक व 5,170 रुपये बरामद हुआ है। तीनों आरोपित महिलाओं के खिलाफ थाना रामसनेहीघाट पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।पूछताछ में पता चला है कि इनका परिवार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। मीना के पति जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी व पुत्र शिवम पाठक उर्फ गोलू को मादक पदार्थ तस्करी में न्यायालय द्वारा 10-10 वर्ष का कठोर कारावास व 01-01 लाख रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया जा चुका है। दूसरा पुत्र सत्यम पाठक मादक पदार्थों की तस्करी के अभियोग में जिला कारागार बाराबंकी में निरुद्ध है। गिरफ्तार दिवाकर अवैध स्मैक खरीदकर ग्राहकों को चोरी छिपे घर की खिड़की से बेचती थीं।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top