Uttar Pradesh

बाराबंकी महादेवा महोत्सव : सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आये हैं…

Photo

बाराबंकी, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महादेवा महोत्सव के चौथे दिन सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या में पूर्णिमा सेवा संस्थान लखनऊ की लोक गायिका पुष्पा त्रिवेदी और उनके साथी कलाकारों के लोकगीत एवं नृत्य ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।

कार्यक्रम की शुरुआत भक्तिगीत, कहे गौरा शंकर से मार-मार ताना, की प्रस्तुति से की। इसके बाद ऐसा डमरू बजाया भोले नाथ ने, गीत के साथ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद लहरिया हम लबे गंगा नहाए के, सजा दो घर को गुलशन सा, मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना और ये चमक ये दमक नृत्य की प्रस्तुति दी।

टीम ने अयोध्या महोत्सव, अवध महोत्सव और भारत महोत्सव में शानदार प्रस्तुतियां दी जा चुकी हैं। साथी कलाकारों में पुष्पा त्रिवेदी, आद्या त्रिवेदी, तेजस्वी त्रिवेदी आदि ने कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया। पंडाल में बैठे दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों की हौसला आफजाई की।

बरतिया लेकर आई गयो रे बम बम भोले

महादेवा महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में सोमवार को अनादि सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था लखनऊ की सचिव मुन्नी देवी की टीम द्वारा संगीतमय रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टीम की कलाकार एवं आकाशवाणी लोक गायिका अनीता मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत, बरतिया लेकर आई गयो रे बम-बम भोले, गीत की प्रस्तुति से की। इसके बाद, शिव नाम से है जगत में उजाला, जटा में गंगा टपके है डमरू वाले, शिवपूजन को चली जानकी, रोज-रोज गौरा जी देत ओरहनवा और कर्मन की गति न्यारी क्या लिखा मुरारी आदि मनमोहक लोक गीतों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top