बाराबंकी, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने दक्षिण कोरिया के डेलीगेशन के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर के लोकसभागार में एक बैठक की।
बैठक में दक्षिण कोरिया के डेलीगेशन में आये सांगवान किम ने जनपद में सॉलिड वेस्ट से ग्रीन एनर्जी उत्पादन के लिए इकोनॉमिक डेवलेपमेंट कार्पोरेशन फंड (ईडीसीएफ) के अंतर्गत प्लांट स्थापना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रस्तुतीकरण के दौरान अवगत कराया गया कि लगभग एक हजार करोड़ रुपये के ईडीसीफ फण्ड से भारत सरकार एवं साउथ कोरिया के कोलोवेरेशन से विभिन्न जनपदों में वेस्ट टू ग्रीन एनर्जी उत्पादन का प्लांट स्थापित करने जा रहा है।
जिले में प्लांट के स्थापित होने से वेस्ट डिस्पोजल के साथ-साथ ऊर्जा, रोजगार एवं राजस्व में भी वृद्धि होगी। जनपद के अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका तथा परियोजना प्रबन्धक-स्वच्छ भारत मिशन ने जनपद बाराबंकी में एकत्रित होने वाले कूड़े की जानकारी के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतीकरण दिया। इसमें एकत्रित होने वाले वेस्ट के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिले के कूड़ा प्रबन्धक तथा कूड़ा निस्तारण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए डेलीगेशन के साथ प्लांट स्थापना की आवश्यकताओं के संबंध में चर्चा की गयी। साथ ही अवगत कराया गया कि जिले में प्रस्तावित प्लांट की आवश्यकतानुसार सॉलिड वेस्ट उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जिले के कतिपय स्थानों पर एकत्रित होने वाले कूड़े के भंडार का भी प्रयोग प्रस्तावित प्लांट में कच्चे माल के रूप में किया जा सकता है।
सांगवान किम ने यह भी अवगत कराया कि अत्यधिक आवश्यकता के दृष्टिगत आस-पास के जिलों से भी कूड़ा एकत्रित किया जा सकता है। उसके साथ-साथ 10000 वर्गमीटर भूमि की आवश्यकता होगी, इस पर जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि भूमि व अन्य प्रकार के अभिलेखीय प्रकरणों में जनपद स्तर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में जिले के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी