CRIME

बाराबंकी : पिटाई से युवक की मौत, पांच आराेपित गिरफ्तार

बाराबंकी, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । रामनगर थाना क्षेत्र के नन्दऊ पारा गांव में होली मिलन को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में

एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

नन्दऊ पारा गांव निवासी सुनील यादव (32) का गांव के ही राम सहारे यादव से शुक्रवार की रात विवाद हो गया। दाेनाें के बीच विवाद इतना बढ़ा कि रामसहारे के परिवार के कई लोगों ने सुनील की बेहरमी से पिटाई की। गंभीर हालत में उसे सीएचसी सूरतगंज ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकाें ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाल अजय कुमार तिवारी ने शनिवार काे बताया कि युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शव काे पाेस्टमार्टम भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना काे देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top