Bihar

घोड़ासहन नहर कैनाल सड़क पर नहर में पलटी बारात की गाड़ी

नहर में पलटी गाड़ी

पूर्वी चंपारण,13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के रक्सौल-घोड़ासहन नहर कैनाल सड़क पर नोनियाडीह के समीप गुरुवार अहले सुबह एक चार पहिया वाहन तीखे मोड़ पर फिसलकर नहर में जा गिरा। घने कोहरे और मोड़ का अंदाजा न लग पाने के कारण यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे, जो सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि कुछ को मामूली चोटें आई हैं।

ड्राइवर सलाउद्दीन ने बताया कि यह गाड़ी घोड़ासहन थाना क्षेत्र के मंजुला गांव से रक्सौल बारात आई थी। लौटते समय सुबह करीब 4 बजे घना कोहरा और तीखे मोड़ के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरा। हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।ग्रामीणो ने बताया कि नहर में पानी कम था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

स्थानीय लोगों के अनुसार नोनियाडीह के इस तीखे मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण वाहन सीधे नहर में गिर जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल पर रेलिंग लगाने और सड़क पर संकेतक बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top