HEADLINES

बार चुनाव 13 दिसंबर को, हाईकोर्ट बार के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी

कोर्ट

जयपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की करीब 230 बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 13 दिसंबर को आयोजित किए जाएगे। इसके लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं।

चुनाव समिति के सदस्य गजेंद्र सिंह राठौड ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता इन्द्रेश शर्मा, राजेश महर्षि, महेन्द्र शांडिल्य, संगीता शर्मा और राजीव कुमार सोनगरा ने नामांकन किया है। इसी तरह उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए शालिनी श्योराण, सुनील कुमार शर्मा, वंदना शर्मा, प्रीति शर्मा, बाबूलाल शर्मा, संदीप कुमार मीणा और सुरेश कुमार ने नामांकन भरा है। वहीं महासचिव पद के लिए राम रूप मीणा, रमित पारीक, अंकित सेठी, दीपेश शर्मा, राज सिंह, निशांत शर्मा और अशोक कुमार यादव ने नामांकन भरा है। जबकि संयुक्त सचिव के लिए सौरभ दुबे, अमित कुमार शर्मा और आमिर खान ने नामांकन किया है। इसी तरह सामाजिक सचिव, पुस्तकालय सचिव, संयुक्त पुस्तकालय सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों के साथ ही कार्यकारी सदस्यों के लिए 23 नामांकन पेश हुए हैं।

चुनाव समिति के सदस्य राठौड ने बताया कि मतदान के दौरान बुजुर्ग वकीलों, महिलाओं और दिव्यांग वकीलों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। वहीं आजीवन सदस्यों के लिए भी मतदान के लिए अलग से काउंटर लगाए जाएगे। मतदान के बाद अगले दिन मतों की गणना की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top