Uttrakhand

दुष्कर्म पीड़िता की निःशुल्क पैरवी करेगा बार एसोसिएशन

नैनीताल, 5 मई (Udaipur Kiran) । नैनीताल में नाबालिग बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध के मामले में नैनीताल बार एसोसिएशन ने गंभीर रुख अपनाते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में बड़ी पहल की है। एसोसिएशन ने छह अधिवक्ताओं का एक पैनल गठित किया है जो पीड़िता की ओर से न्यायालय में निःशुल्क पैरवी करेगा। पैनल में गोपाल सिंह कपकोटी, मनीष मोहन जोशी, पंकज सिंह चौहान, सुभाष जोशी, मुन्नी आर्या और आकांक्षा शामिल हैं।

इसके साथ ही बार एसोसिएशन ने सांसद अजय भट्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित कर नैनीताल मुख्यालय में शीघ्र फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि पीड़िता का परिवार अत्यंत आर्थिक रूप से कमजोर है, जिससे वर्तमान में हल्द्वानी स्थित पोक्सो न्यायालय तक आना-जाना उनके लिए अत्यंत कठिन है। यह भी बताया कि फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना के लिए उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार पूर्व में ही मुख्य सचिव को पत्र भेज चुके हैं। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रुवाली, उपाध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, दीपक दत्त पांडेय, प्रीति साह, तारा आर्या, शंशाक कुमार व गौरव कुमार सहित अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top