नवादा, 24 जुलाई(हि .स.)। नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के बापू इंटर विद्यालय पाण्डेयगंगौट में बुधवार को बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच एफएलएन कीट का वितरण किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना के तहत सरकारी स्तर से विद्यार्थियों के बीच एफएलएन कीट वितरण हेतु विद्यालय को उपलब्ध कराया गया है। जिसका बुधवार से वितरण कार्य शुरू कर दिया गया। बुधवार को बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच तर्क शास्त्र की पुस्तक,सामान्य ज्ञान,स्पोकेन,डिक्शनरी,कॉपी आदि सामाग्री दी गई।
अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी एफएलएन कीट उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्य के अलावे हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है। विद्यार्थी एफएलएन कीट पाकर काफी खुश और उत्साहित नजर आ रहे थे। मौके पर विद्यालय के सभी सहायक शिक्षक मौजूद थे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी