CRIME

हावड़ा में 7.62 लाख रुपये की प्रतिबंधित चीनी लहसुन बरामद, एक गिरफ्तार

गिरफ्तार शख्स

कोलकाता, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हावड़ा पुलिस की संकराइल थाना टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए धूलागढ़ ट्रक टर्मिनल स्थित एक गोदाम से प्रतिबंधित चीनी लहसुन की 254 से अधिक बोरियां बरामद कीं। प्रत्येक बोरी का वजन 18 किलोग्राम है। बरामद लहसुन की बाजार में कुल कीमत 7.62 लाख रुपये आंकी गई है।

इस पूरे अभियान को वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ अंजाम दिया गया। मामले में संकराइल थाना में एफआईआर संख्या 938/2024 दिनांक चार दिसंबर 2024 को भारतीय आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 7 (i) (a) (ii) और बीएनएस-2023 की धारा 223 के तहत दर्ज की है। पुलिस ने गोदाम के प्रबंधक उपेंद्र यादव (45) को गिरफ्तार किया है। वह धूलागढ़ ट्रक टर्मिनल का निवासी है,

हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के ज्वाइंट सीपी (क्राइम) सबरी राजकुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई प्रतिबंधित चीनी लहसुन की तस्करी पर रोक लगाने के लिए की गई है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह लहसुन कहां से आया और इसे कहां पहुंचाया जाना था।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top