Haryana

रेवाड़ी में 31 मार्च को बैंक रात 12 बजे तक खुलें रहेंगे

उपायुक्त अभिषेक मीणा

रेवाड़ी, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । वित्तीय वर्ष 2024-2025 के समापन के मद्देनजर सरकारी राशि का लेनदेन करने वाले विभिन्न बैंक व कोषागार देय भुगतान प्राप्त करने एवं वितरित करने के लिए 31 मार्च 2025 को मध्यरात्रि 12 बजे तक खुले रहेगें। यह आदेश गुरूवार को उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जारी किए।

उपायुक्त अभिषेक मीणा ने पंजाब वित्तीय नियम भाग-एक के नियम 3.40 नोट (5) एवं 3.65 (ए) अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किये हैं। उन्होंने आदेश में कहा कि जिला रेवाड़ी की बैंक शाखा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रेवाड़ी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बावल व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कोसली, एलडीएम पंजाब नैशनल बैंक रेवाड़ी तथा ट्रेजरी कार्यालय रेवाड़ी, सब.ट्रेजरी कार्यालय बावल व सब.ट्रेजरी कार्यालय कोसली, 31 मार्च को मध्य रात्रि 12 बजे तक खुले रहेंगें।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top