HEADLINES

कसारा स्टेशन के पास बैंकर इंजन पटरी से उतरा, ट्रेन सेवाएं बाधित

कसारा स्टेशन के पास बैंकर इंजन के पटरी से उतरा, ट्रेन सेवाएं बाधित

मुंबई, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । कसारा स्टेशन के पास बुधवार को बैंकर इंजन के पटरी से उतर जाने के बाद ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही मध्य रेलवे की टीम मौके पर पहुंचकर इंजन हटाने का काम कर रही है।

सेंट्रल रेलवे (सीआर) के मुंबई डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने ‘एक्स’ पर कहा, कसारा स्टेशन के पास बैंकर इंजन के पटरी से उतरने के कारण कुछ मेल एक्सप्रेस ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। मरम्मत का काम जारी है। उपनगरीय सेवाओं पर कोई असर नहीं हुआ है। कसारा जाने वाली उपनगरीय सेवाएं तय समय के अनुसार चल रही हैं।

रेलवे के अनुसार बैंकर इंजन आमतौर पर दो या तीन के सेट में ‘घाट’ पहाड़ी दर्रे सेक्शन पर चढ़ते समय माल और यात्री ट्रेन को पीछे से धक्का देते हैं। मुंबई के पास बैंकर इंजन का उपयोग केवल कसारा मुंबई से नासिक मार्ग और भोर मुंबई से पुणे मार्ग घाट सेक्शन में किया जाता है।

———————————————————-

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top