
नई दिल्ली, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के नीतिगत दर रेपो रेट में कटौती किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर लोन दरों में 0.25 फीसदी की कटौती करने की घोषणा की है। इन बैंकों का यह कदम मौजूदा और नए उधारकर्ताओं के लिए मददगार साबित होगा।
बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में शेयर बाजार को अलग-अलग दी गई जानकारी में बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से अल्पकालिक ऋण दर (रेपो रेट) में कटौती किए जाने के बाद ऋण दर में यह संशोधन किया गया है। अन्य बैंकों की तरफ से भी जल्द ही इसी तरह की घोषणा की उम्मीद है।
इस कटौती के बाद बैंक ऑफ इंडिया की नई रेपो आधारित ऋण दर (आरबीएलआर) पहले के 9.10 फीसदी से घटकर 8.85 फीसदी हो गई है। बैंक ने कहा कि नई दर बुधवार से ही प्रभावी हो गई है। इस बीच यूको बैंक ने कहा कि उसने रेपो संबद्ध लोन दर को घटाकर 8.80 फीसदी कर दिया है। नई दर गुरुवार से प्रभावी होगी।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट 0.25 फीसदी की कटौती कर 6.0 फीसदी करने की घोषणा की थी, जो पहले 6.25 फीसदी था।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
