CRIME

केसीसी लोन के नाम  ठगी करने वाला बैंक मैनेजर व  दलाल गिरफ्तार

girftar thagi ke aropi

कांकेर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले की कोतवाली पुलिस ने केसीसी लोन के नाम ठगी करने वाले बैंक मैनेजर बुधारूराम भारद्वाज निवासी मंगला चौक बिलासपुर, ठगी के मास्टरमाइंड उग्रसेन और गारंटर नोहरू राम मंडावी को गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज मंगलवार काे रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। विदित हाे कि यूनियन बैंक की शाखा कांकेर के बैंक मैनेजर व दलालों ने मिलकर अज्ञात महिला की फोटो लगाकर एक अन्य महिला के खेत व जमीन के दस्तावेज लगाकर उसके नाम पर 9.90 लाख रुपये आहरण कर लिया। बैंक खातेदार महिला को इसकी भनक लगी तो उसने पुलिस में शिकायत की। जांच में बैंक मैनेजर व दाेनाे दलालों को दोषी पाया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला बिमला बाई निवासी ग्राम प्रधान डोंगरी कसावाही चारामा ने एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत कर बताया कि उग्रसेन सिंह निवासी रानीडोंगरी नरहरपुर ने उसकी जगह किसी अन्य महिला की फोटो लगाकर उसके नाम से यूनियन बैंक की शाखा कांकेर से केसीसी लोन निकाला है। पूरे मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने भी सांठ-गांठ की है। सभी ने मिलकर छलपूर्वक केसीसी लोन निकाल 9.90 लाख रुपये का गबन किया है। जानकारी महिला को तब हुई जब लोन रिकवरी करने बैंक के लोग उसके पास पहुंचे। महिला ने किसी भी प्रकार का लोन लेने से इंकार करते हुए इसकी शिकायत पुलिस में कर दी।

जांच में आरोपित उग्रसेन सिंह और प्रार्थिया बिमला बाई के संयुक्त खाता की कुल भूमि 11.78 हेक्टेयर भूमि के एवज में नौ लाख नब्बे हजार रुपये धोखाधड़ी कर केसीसी लोन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक यूनियन बैंक शाखा कांकेर से निकालना पाया गया । मामले का तीसरा आरोपित नोहरूराम मंडावी निवासी ग्राम पाण्ढर थाना आमाबेड़ा है, जिसे गारंटर बनाया गया था। पुलिस ने तत्कालीन बैंक मैनेजर बुधारूराम भारद्वाज निवासी मंगला चौक बिलासपुर, ठगी के मास्टरमाइंड उग्रसेन और गारंटर नोहरू राम मंडावी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ठगी की रकम वसूल नहीं पाई है, अब पुलिस आरोपितों के बैंक एकाउंट सीज करने की कार्रवाई कर रही है।

कोतवाली टीआई मनीष नागर बताया कि जिस महिला की फोटो लोन के दस्तावेज में लगाई गई है, उसकी तलाश जारी है। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रकम रिकवरी करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लाेगाें से अपील करते हुए कहा कि अपनी फोटो या आधार, पेनकार्ड, जमीन संबंधित किसी प्रकार के दस्तावेज कहीं भी जमा कराते समय सावधानी बरतें, जिम्मेदारी आपकी भी है। मामले में जिस महिला की फोटो लगाई, उसकी अब तक पहचान नहीं हुई है। महिला अज्ञात होने के साथ ही उसे फरार माना जा रहा है। आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया महिला की फोटो किसी फोटो कापी दुकान से उठाकर लाकर रखे थे। उस आवेदन में बिमला बाई के नाम से चस्पा कर लोन निकाला।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top