Haryana

गुरुग्राम में साइबर ठगों को बैंक खाते बताने  वाला बैंक कर्मचारी गिरफ्तार 

-आरोपी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराता था

गुरुग्राम, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने आईडीएफसी बैंक के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी साइबर ठगों को ठगी के लिए बैंक खाता उपलब्ध कराता था। थाना साइबर अपराध पूर्व के प्रबंधक अमित कुमार ने मंगलवार को बताया कि इस केस में पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार नौ नवंबर 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व में एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करके मुनाफा कमाने के नाम पर उसके साथ ठगों ने धोखाधड़ी की है। इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध पूर्व में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये। थाना साइबर अपराध पूर्व के प्रबंधक अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को काबू किया गया। आरोपियों की पहचान दीपक राजपूत निवासी कॉलोनी किशनगंज दिल्ली, अभिषेक तिवारी निवासी गांव पूरे आधार पीडरीया जिला प्रतापगढ़ (उत्तर-प्रदेश) व राजेंद्र कुमार निवासी प्रताप नगर दिल्ली के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि कि आरोपी अभिषेक तिवारी वर्तमान में आईडीएफसी बैंक मॉडल टाउन दिल्ली शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह वर्ष-2023 से बैंक में नौकरी कर रहा है। इस ठगी में प्रयोग किया गया बैंक खाता आरोपी अभिषेक तिवारी ने आरोपी दीपक राजपूत व राजेन्द्र उर्फ विकी के साथ मिलकर फर्जी फर्म के नाम से खोला था। एक बैंक खाता के बदले आरोपी को 10 हजार रुपए मिले थे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top