WORLD

बांग्लादेश के पूर्व जहाजरानी मंत्री शाहजहां खान गिरफ्तार

बांग्लादेश के पूर्व जहाजरानी मंत्री शाहजहां खान। फोटो-फाइल

ढाका, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी और उनकी पार्टी अवामी लीग के प्रमुख नेता शाहजहां खान को राजधानी के एक इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ढाका से छपने वाले बांग्ला अखबार प्रोथोम अलो की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

प्रोथोम अलो के अनुसार, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) के संयुक्त आयुक्त (उत्तर) रबीउल हुसैन ने शाहजहां खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की। हुसैन ने कहा कि उन्हें गुरुवार रात राजधानी के धनमंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया। मदारीपुर-2 निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक ने जहाजरानी मंत्री के रूप में भी काम किया। वह बांग्लादेश वर्कर्स फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। वह 1986 में मदारीपुर-2 निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में सांसद चुने गए। वह 1991, 1996, 2001, 2008, 2014, 2018 और 2024 में अवामी लीग के टिकट पर चुनाव जीते।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top