WORLD

बांग्लादेश के मशहूर चित्रकार मुस्तफा मोनवार जीवन रक्षक प्रणाली पर

मुस्तफा मोनवार को बांग्लादेश में कठपुतली पुरुष कहा जाता है।

ढाका, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश के मशहूर चित्रकार, मूर्तिकार और सांस्कृतिक व्यक्तित्व मुस्तफा मोनवार को ढाका के एक निजी अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। उन्हें प्यार से बांग्लादेश के कठपुतली पुरुष के रूप में जाना जाता है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वह लंबे समय से विभिन्न शारीरिक समस्याओं से पीड़ित हैं। इनमें निमोनिया और प्रोस्टेट कैंसर प्रमुख हैं।

ढाका से छपने वाले अखबार ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, उनकी शनिवार को अचानक हालत बिगड़ गई। परिवार ने उन्हें स्क्वायर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। मुस्तफा मोनवार को कुछ दिन पहले इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था। वहां से प्रोस्टेट कैंसर का इलाज कराने के बाद वह घर लौटे और स्वस्थ थे।

उनका लोकप्रिय टेलीविजन कठपुतली शो मोनेर कोथा 12 वर्षों तक बीटीवी पर चला। यह बेहद लोकप्रिय हुआ। इसे 90 के दशक में बच्चों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। एकुशी पदक विजेता इस कलाकार ने ईस्ट पाकिस्तान कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स में व्याख्याता के रूप में अपना करियर शुरू किया। बाद में, वह पीटीवी (अब बांग्लादेश टेलीविजन) की पूर्वी पाकिस्तान शाखा के महानिदेशक बने।

मुस्तफा मोनवार ने बांग्लादेश शिल्पकला अकादमी और राष्ट्रीय मीडिया संस्थान के महानिदेशक के रूप में भी काम किया। वह बांग्लादेश फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक और बांग्लादेश शिशु अकादमी के अध्यक्ष भी रहे। एक सितंबर को उन्होंने अपना 89वां जन्मदिन मनाया। उनका जन्म 1935 में जेसोर में प्रख्यात कवि गोलम मोस्टोफा के घर हुआ था।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top