West Bengal

बांग्लादेशियों को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बांग्लादेशियों को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कराने वाला मास्टरमाइंड को पुलिस अदालत में पेश करने के लिए ले जाते हुए

सिलीगुड़ी, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाने की पुलिस ने बांग्लादेशियों को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कराने वाले मास्टरमाइंड को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, एनजेपी थाने की पुलिस ने 23 जनवरी को फूलबाड़ी के अमाईदिघी से दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से एक का नाम अताउर रहमान है। अताउर बांग्लादेश के ठाकुरगंज जिले के माधोपुर का रहने वाला है। जबकि दूसरा अताउर का रिश्तेदार फिरदौस आलम है। पकड़े गए दोनों आरोपितों के पास से तार काटने वाला हाइड्रोलिक कटर बरामद हुआ था।इसके बाद गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपितों से पूछताछ में हल्दीबाड़ी के रहने वाला विपुल अधिकारी का नाम सामने आया, जिसने दोनों को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कराने में उसकी मदद की थी। इसके बाद एनजेपी थाना पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की। करीब एक महीने तक खोजबीन के बाद आखिरकार लिंक मैन विपुल अधिकारी को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपित विपुल अधिकारी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर सात दिनों की रिमांड की मांग करेगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top