West Bengal

कैनिंग में बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, सात सिम कार्ड बरामद

कोलकाता, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । कैनिंग पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से सात सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवक की पहचान हबीब गाजी के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के सातखीरा जिले के श्यामनगर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि वह इतने सिम कार्ड का इस्तेमाल किसी संदिग्ध गतिविधि के लिए कर रहा था।

गुरुवार रात को कैनिंग के बादामतला इलाके से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। शुक्रवार को उसे अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने पूछताछ के लिए सात दिनों की हिरासत की मांग की है। कोर्ट ने पुलिस की मांग स्वीकार कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, हबीब करीब तीन महीने पहले बांग्लादेश से हिंगलगंज के रास्ते नदी मार्ग से कैनिंग पहुंचा था। पुलिस यह जांच कर रही है कि उसने इतने सिम कार्ड कहां से हासिल किए और इनका उपयोग किस मकसद से कर रहा था।

इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और हबीब के संपर्कों की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top