CRIME

जेल से बाहर आई बांग्लादेशी महिला डिटेन कर  डिटेंशन सेंटर कैंप में पहुंचाया 

जेल से बाहर आई बांग्लादेशी महिला डिटेन कर  डिटेंशन सेंटर कैंप में पहुंचाया

जयपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कमिश्नरेट की वेस्ट जिला पुलिस ने रविवार को एक बांग्लादेशी महिला फरजाना उर्फ अनामिका को जयपुर महिला जेल से डिटेन किया। आरोपी महिला बांग्लादेश की होने के बाद भी जयपुर में सालों से रह रही थी। वैशाली नगर थाना पुलिस ने फरजाना को जयपुर महिला जेल से डिटेन कर उसे निष्कासन के लिए डिटेंशन सेंटर अलवर में दाखिल करवा दिया।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि पुलिस थाना वैशाली नगर जयपुर में दर्ज एक मामले में साल 2012 में दर्ज एक मामले में आरोपी महिला फरजाना उर्फ अनामिका (33)पत्नी फिरोज उर्फ फैदोस जाति निवासी- चारमन बाड़ी, गोला छीपा, पुलिस थाना फौतुला, जिला नारायणगंज, बांग्लादेश को गिरफ्तार कर जेल भेज भिजवाया था। आरोपी महिला बांगलादेशी नागरिक है। जो अवैध तरीके से जयपुर में निवास कर रही थी। इस पर महिला के रविवार को जेल से रिहा होने पर गृह विभाग के आदेश के अनुसार उसे डिटेन किया गया। निष्कासन की कार्रवाई करते हुए बांग्लादेश भिजवाने के लिए डिटेंशन सेंटर कैम्पस केंद्रीय कारागार अलवर में भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top