Gujarat

वडाेदरा में पढ़ाई करने आई बांग्लादेशी छात्रा ने की आत्महत्या

घटनास्थल के बाहर जांच करती पुलिस।

छात्रा ने आत्महत्या पूर्व लिखा सुसाइड नाेट पुलिस ने किया बरामद

वडोदरा, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी में फार्मेसी की पढ़ाई कर रही बांग्लादेशी छात्रा मोहोनो मोंडोल (20) ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। वह वडोदरा के रावपुरा क्षेत्र के नर्मदा अपार्टमेंट में रहती थीं। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि वह जानती है कि वह क्या कर रही है, लेकिन उसे करना है। इसके लिए उसे किसी ने उकसाया नहीं है।

एसीपी अशोक राठवा ने बताया कि मृतक छात्रा की हैंडराइटिंग का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। मृतक छात्रा माहोनो मोंडोल ने सितम्बर, 2024 में वडोदरा शहर की महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए फार्मेसी की प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। शुरुआत में 10-12 दिन वह हाॅस्टल में रही थीं, बाद में रावपुरा क्षेत्र के नर्मदा अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर 408 नंबर के मकान में वह अकेले रह रही थी।

रावपुरा पुलिस के अनुसार मंगलवार के दिन उसकी फार्मेंसी की परीक्षा थी। सुबह 11 बजे पहला पेपर था, लेकिन वह परीक्षा देने नहीं गई थी। छात्रा की एक सहेली परीक्षा देने गई थी। उसने मृतक छात्रा का एडमिट कार्ड जेरोक्स कराकर अपने पास रखा हुआ था। मोहोनो के परीक्षा देने नहीं आने पर सहेली ने उसकी दूसरी सहेली को फोन कर उसके परीक्षा में न आने की जानकारी दी। इस पर सहेली अपने दूसरे मित्रों के साथ मोहाेनो के अपार्टमेंट पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गए। जहां पंखे से फंदे के सहारे छात्रा

मोहाेनो का शव लटकता मिला। घटना की जानकारी पर रावपुरा पुलिस माैके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। वहीं सहेली ने मृतक छात्रा के माता-पिता से सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई।

इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन (आईसीसीआर) के निदेशक सुभाष सिंह ने बुधवार काे बताया कि बांग्लादेशी छात्रा मोहोनो ने आत्महत्या की है। आत्महत्या किए जाने

का कारण की जांच की जा रही है। शव काे पोस्टमार्टम कराकर हुए बांग्लादेश भेजा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top