HEADLINES

उत्तराखंड में गैरकानूनी रूप से रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में बांग्लादेशी।

– युवक के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं

– दिल्ली, हल्द्वानी व उत्तरकाशी में भी निवास कर चुका है बांग्लादेशी

देहरादून, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास न कोई पहचान पत्र है और न कोई अन्य वैध कागजात। यही नहीं, यह संदिग्ध दिल्ली, हल्द्वानी व उत्तरकाशी में भी निवास कर चुका है। हालांकि, पुलिस व अन्य एजेंसियां अभियुक्त से पूछताछ कर रही हैं। इसके पहले भी कई बांग्लादेशी उत्तराखंड में पकड़े गए हैं।

दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत संदिग्धों व बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। प्रेमनगर थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोक कर पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की और उसकी आईडी मांगी तो वह घबरा गया। उसके पास कोई भी आईडी नहीं था।

संदिग्धता के आधार पर सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है। उसके पास भारत में निवास करने के लिए कोई भी वैध कागजात जैसे पासपोर्ट, वीजा आदि नहीं है। पुलिस ने अभियुक्त संतो विश्वास (28) पुत्र नारायण विश्वास मूल निवास ग्राम कचुवा थाना अभयनगर जिला जसौर विभाग खुलना बांग्लादेश व हाल पता स्वरूप विहार एक्सटेंशन गेट नंबर पांच डी ब्लॉक नियर केके बिल्डर्स कांदीपुर नॉर्थ वेस्ट नई दिल्ली को धारा 14 विदेशी अधिनियम व धारा तीन भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने पूर्व में दिल्ली, हल्द्वानी व उत्तरकाशी में निवास किए जाने की जानकारी दी है। हालांकि, पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां भी अभियुक्त से पूछताछ कर रही हैं।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top