HEADLINES

फर्जी दस्तावेज बनवाकर भारत में रह रहा बांग्लादेशी घुसपैठिया और उसका शरणदाता गिरफ्तार

Arrest

दक्षिण दिनाजपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज इलाके से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी घुसपैठिए और उसके शरणदाता को गिरफ्तार किया है। सोमवार को दोनों को बालुरघाट अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार शख्स का नाम रबीउल इस्लाम है। वह बांग्लादेश के दिनाजपुर के दंडपानी इलाके का निवासी है। रबीउल करीब एक साल पहले सीमा पार कर दक्षिण दिनाजपुर में दाखिल हुआ था और कुमारगंज के जाकिरपुर निवासी 42 वर्षीय खैरुल मंडल ने घर में शरण ली थी। जब मामला जिला पुलिस के संज्ञान में आया तो कार्रवाई की गई। पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार करने के अलावा रबिउल का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह दस्तावेज कहां बनाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top