West Bengal

बालुरघाट में बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार

बालुरघाट में बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार

दक्षिण दिनाजपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण दिनाजपुर जिले की बालुरघाट पुलिस ने अवैध रूप से भारत आकर रह रहे एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है। बालुरघाट थाने की पुलिस ने शुक्रवार अपराह्न बालुरघाट थाना अंतर्गत रजुआ इलाके से बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बांग्लादेशी का नाम मोहसिन मंडल है। वह बांग्लादेश के नौगांव जिले के पोलीपाड़ा गांव का निवासी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहसिन काफी समय पहले अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में दाखिल हुआ था। अलग-अलग इलाकों में समय बिताने के बाद वह पिछले एक सप्ताह से बालुरघाट थाना अंतर्गत के अंतर्गत रजुआ इलाके में एक घर में छिपा हुआ था।

जानकारी मिलने पर बालुरघाट थाने की पुलिस ने शुक्रवार को एक घर पर छापेमारी की और मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने उसे शरण देने के आरोप में घर के मालिक मोख्तार मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी किस उद्देश्य से भारत आया था और उसने अपना समय कहां बिताया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top