कोलकाता, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । पार्क स्ट्रीट इलाके के एक होटल में काम कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपित ने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था और फर्जी नाम का इस्तेमाल कर भारतीय पासपोर्ट बनवाया था।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 42 वर्षीय सलीम मतब्बर के रूप में हुई है। सलीम के पास से भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड की फोटोकॉपी बरामद हुई है। पासपोर्ट में उसका नाम ‘रवि शर्मा’ दर्ज है, जिसमें जन्मस्थान राजस्थान और पता दिल्ली का दिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि पासपोर्ट पूरी तरह से जाली है या फिर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनवाया गया है।
कोलकाता पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि सलीम ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह बांग्लादेश के मदारीपुर का निवासी है। उसने बताया कि वह वहां एक राजनीतिक दल से सक्रिय रूप से जुड़ा था और राजनीतिक विवादों के कारण उसे अपना घर छोड़ना पड़ा। करीब दो साल पहले वह अवैध रूप से सीमा पार कर भारत के नदिया जिले में दाखिल हुआ। इसके बाद कुछ समय तक वह एक दलाल की मदद से छिपकर वहां रहा और फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनवाया।
सलीम ने फर्जी नाम से कोलकाता के पार्क स्ट्रीट क्षेत्र की मारकुइस स्ट्रीट पर स्थित एक होटल में नौकरी कर ली। पुलिस को शुरुआती जांच में यह भी जानकारी मिली है कि वह अवैध रूप से भारत आया था बांग्लादेशी नागरिकों के लिए भारतीय नागरिकता के दस्तावेज बनवाने में भी शामिल था।
पुलिस को संदेह है कि सलीम किसी अंतरराष्ट्रीय अपराध चक्र से जुड़ा हो सकता है। इसके अलावा पासपोर्ट पर दर्ज राजस्थान और दिल्ली के पते की भी जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर